Categories

January 25, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

न्यू सैनिक नगर बिल्डर डेवलपर्स व ब्रदर्स की तरफ से हनुमान जी वह शंकर भगवान के मंदिर के लिए की भूमि पूजा

न्यू सैनिक नगर बिल्डर डेवलपर्स व ब्रदर्स की तरफ से हनुमान जी वह शंकर भगवान के मंदिर के लिए की भूमि पूजा

न्यू सैनिक नगर बिल्डर डेवलपर्स व ब्रदर्स की तरफ से हनुमान जी वह शंकर भगवान के मंदिर के लिए की भूमि पूजा

लखनऊ में आज न्यू सैनिक नगर बिल्डर डेवलपर्स  परिवार की तरफ से व तिवारी ब्रदर्स की तरफ से काली स्थित न्यू सैनिक नगर कॉलोनी में आज बिल्डर की तरफ से वहां की जनता के लिए हनुमान जी वह शंकर भगवान के मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन के करिक्रम का आयोजन किया गया | साथ ही पूजन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे आसपास के लोगो ने आ कर प्रसाद ग्रहण किया | आपको बता दे इस कॉलोनी में करीब 800 लोग रहेंगे जिनके लिए सीवर,नाली,चौड़ी सड़क  व सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी चीज कस्टमर को दी गई हैं साथ ही अब इस मंदिर का निर्माण कार्य कर कर न्यू सैनिक नगर के लोगों के लिए एक अच्छा कार्य किया गया इस मौके पर न्यू सैनिक नगर डेवलपर के सभी गणमान्य  लोग उपस्थित रहे आपको बताते इस वक्त करीब 150 से ज्यादा लोग वहां पर अपना मकान बनाकर रह रहे हैं |