Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

एफआई  बिल्डर के ध्वस्तीकरण मामले पर बिल्डर के लीगल एडवाइजर ने मिडिया के माध्यम कहा फ्लैट बायर्स के साथ है वह 

एफआई  बिल्डर के ध्वस्तीकरण मामले पर बिल्डर के लीगल एडवाइजर ने मिडिया के माध्यम कहा फ्लैट बायर्स के साथ है वह 

एफआई  बिल्डर के ध्वस्तीकरण मामले पर बिल्डर के लीगल एडवाइजर ने मिडिया के माध्यम कहा फ्लैट बायर्स के साथ है वह

लखनऊ मे आज एफआई  बिल्डर के ध्वस्तीकरण के बाद एफआई  बिल्डर के काउंसिल ने आज यू पी प्रेस क्लब मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया यह प्रेस वार्ता बिल्डर के लीगल एडवाइजर ने की और कहा एफ आई बिल्डर की शुरुआत दो दशक से पहले लखनऊ से ही हुई थी और अब तक एफ आई बिल्डर 8 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक बिना किसी कानूनी विवाद के आम फ्लैट बायर्स को दे चुका है। 2023 तक एफ आई बिल्डर करीब 1000 फ्लैट सफलतापूर्वक फ्लैट बायर्स को सौंप चुका है। एफ आई बिल्डर का पक्ष रखते हुए कहा लखनऊ के बर्लिंगटन स्थित एफ आई टावर का निर्माण 1997 में शुरू हुआ था।और जैसा की फ्लैट बायस को वादा किया गया था 1998 में प्रोजेक्ट पूरा कर और सभी बायर्स को फ्लैट का पजेशन समय अनुरूप दिया गया। एफ आई टावर निर्माण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण जिला प्रशासन की विधि पूर्वक और समस्त प्रक्रिया को पूरा करने की मंजूरी मिली थी। एफ आई बिल्डर के लीगल एडवाइजर विप्लव अवस्थी ने एलडीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि एलडीए ने एफ आई बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड का निर्माण संबंधित आपत्ति नोटिस पहले और अंतिम मौके के साथ दिनांक पंद्रह मई  को जारी किया था जिसका विधि पूर्वक और तत्वों के साथ जवाब दिया गया था। जवाब 15 दिन के भीतर सोपा गया था। वही एफ आई टावर के लीगल एडवाइजर ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है। आरोप लगाते हुए कहा की जो कि अनुचित और गैर कानूनी कार्रवाई की जा रही है उसे तुरंत संज्ञान ले जिसमें आम बायर्स के साथ हो रही जाति को तुरंत रोका जा सके।फिरहाल इलाहाबाद की हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ फ्लैट बायर्स  याचिका पर सुनवाई कर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को प्रथम दृष्टि गलत पाया है और अंतरिम रोग लगा दी है और साथ ही कहा कि एफआई बिल्डर के व्यावसायिक विरोधियों द्वारा एफआई बिल्डर के माफिया व अराजक  तत्वों के साथ संबंध होने की झूठी भ्रामक मनगढ़ंत खबरें उड़ाई गई है यह भी कहा कि वह अपने फ्लैट बायस के साथ में है |