लखनऊ मे आज प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म व गीतकार स्वर्गीय एस रानी मलिक की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी बेटी विंध्या थापर ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय मे लगभग 200 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की | यह पुस्तक वितरण करिकर्म साईं दीप फाउंडेशन की अध्यक्ष विंध्या थापर के दौरा बटवाई गई | वही बच्चो को पुस्तकें मिलने पर बहुत ख़ुशी महसूस हुई |वही इस अवसर पर 15 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन निःशुल्क कराया गया । उत्तर प्रदेश की महान आत्मा रानी मलिक को नमन। आप को बता दे रानी मलिक के गाने के बोल अपने समय मे रही कई चर्चित फिल्मो मे आवाज दे दर्सको का मन मोह लिया था उनमे से कुछ फिल्मे आशिक, सड़क, बज्जीगर आदि है साथ ही उन्होने अपने पूरे जीवन कल मे करीब 50 से ज्यादा फिल्मों अपने आवाज का जादु चला रखा था |
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.