Categories

March 24, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

अपने समय की मशहूर गायिका एस रानी मलिक की पहली पुण्यतिथि पर बेटी ने गरीब बच्चों में बटवाई पुस्तकें

अपने समय की मशहूर गायिका एस रानी मलिक की पहली पुण्यतिथि पर बेटी ने गरीब बच्चों में बटवाई पुस्तकें

अपने समय की मशहूर गायिका एस रानी मलिक की पहली पुण्यतिथि पर बेटी ने गरीब बच्चों में बटवाई पुस्तकें

लखनऊ मे आज प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म व गीतकार स्वर्गीय एस रानी मलिक की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी बेटी  विंध्या थापर ने  सरकारी प्राथमिक विद्यालय मे लगभग 200 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित  की | यह पुस्तक वितरण करिकर्म साईं दीप फाउंडेशन की अध्यक्ष विंध्या थापर के दौरा बटवाई गई | वही बच्चो को पुस्तकें मिलने पर बहुत ख़ुशी महसूस हुई |वही इस अवसर पर 15 मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन  निःशुल्क कराया गया । उत्तर प्रदेश की महान आत्मा रानी मलिक को नमन। आप को बता दे  रानी मलिक के गाने के बोल अपने समय मे रही कई चर्चित फिल्मो मे आवाज दे दर्सको का मन मोह लिया था उनमे से कुछ फिल्मे आशिक, सड़क, बज्जीगर आदि है साथ ही उन्होने अपने पूरे जीवन कल मे करीब  50 से ज्यादा फिल्मों अपने आवाज का जादु चला रखा था |