लखनऊ मे आज हट्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेण्टर के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर आज लखनऊ के राजेन्दर नगर मे रहने वाले गरीब व असहाय बच्चों को निशुल्क कॉपी किताबे दी गई और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया जिसका आयोजन केसव कल्याण मण्डप,विद्या मार्केट राजेन्द्र, नगर लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम मे के मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय सभासद राजेश कुमार दिक्षित व ट्रस्ट के सदस्य प्रेरणा श्रीवास्तव, संगम रावत, विनोद कुमार भारती, निखिल द्विवेदी, एकता मिश्रा, तेजस्विनी श्रीवास्तव भी शामिल रहे। यह कार्यक्रम गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। हमारा उद्देश्य है शिक्षात्मक अन्तर को कम करना और प्रत्येक बच्ची को उनके सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के बावजूद, उनके शिक्षा के प्रति उत्साही बनाये रखने के लिये उनको उचित मद्दत प्रदान करना है |
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन