Categories

February 13, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

संविधान दिवस के अवसर पर खटीक समाज के मेघावी बच्चो का किया सामान सम्हारो का कार्यक्रम

संविधान दिवस के अवसर पर खटीक समाज के मेघावी बच्चो का किया सामान सम्हारो का कार्यक्रम

संविधान दिवस के अवसर पर खटीक समाज के मेघावी बच्चो का किया सामान सम्हारो का कार्यक्रम

लखनऊ मे आज खटीक समाज के दोवारा सहकारिता भवन में संविधान दिवस के अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चो सामान सम्हारो का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसमे उनके समाज के हजारों की संख्या मे लोग शामिल हुवे | इसी कार्यक्रम में समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांस भी प्रस्तुत किया गया | वही आयोजक ने कहा यह कार्यक्रम समाज के होनहार बच्चों के उत्साहवर्धन एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा ऊर्जा भरने के लिए व  भविष्य निर्माण में इन बच्चों का हौसला बुलंद रखने के लिए किया जा रहा है l खटीक समाज के बच्चे ही हमारी शान एवं पहचान है शिक्षा के माध्यम से ही परिवर्तन की अलख जगाने का प्रयास संस्था दोवारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा है| वही  मा.ई. राकेश कुमार सोनकर बिल्टोरिया (मुख्य अभियंता),मा० अशोक निर्वाण जी (साहित्यकार एवं प्रख्यात समाज सेवी।पदमश्री पुत्र अजय कुमार सोनकर, डा० सीमा सोनकर (प्रोफेसर, कानपुर), माई. विशेश्वर प्रसाद सोनकर (मुख्य अभियंता), मा०. अजय कुमार सोनकर (आयुक्त, आयकर विभाग) मा. दीपू सोनकर (समाजसेवी-फल मण्डी, लखनऊ), मा. साजन सोनकर (समाजसेवी नीबू मण्डी लखनऊ), डॉ. अमीरचन्द सोनकर (चिकित्सक जबलपुर), मा.ई. रूपेष कुमार सोनकर, डा० आलोक सोनकर।मा.ई. आर.पी. सोनकर (ग्रा०अभि. सेवा, प्रयागराज), डॉ. प्रियंका सोनकर (असिसटेन्ट प्रोफेसर, बी.एच.यू.). डॉ. संजीता सोनकर (चिकित्सक, कानपुर) मा. सुरेन्द्र सोनकर (सामाजिक चिंतक एवं लेखक-बरेली), मा. संजय लायड (प्रयागराज), माई. संतोष सोनकर (अधिशासी अभियंता), डॉ. रजित राम सोनकर (असि. प्रो. बहराइच) मा. राजेश कान्त सोनकर-जबलपुर, मा. अनुशंकर सोनकर-जबलपुर, मा. रमेश सोनकर-आयकर विभाग-दिल्ली।विषयः स्वजातीय समाज के सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक विकास में भारतीय संविधान कीडा. आर.के. सोनकर (प्रधान वैज्ञानिक) मौजूद रहे|