लखनऊ –भगवान राम लला प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज पूरा देश उत्साह के माहौल है इसी कड़ी आज समाजसेवी विंध्या थापर द्वारा राजधानी लखनऊ में राम कथा का पाठ और हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और विंध्या थापर ने हवन करके भगवान राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी सहयोग किया पूरे अयोध्या और आस पास के जिलों में विंध्या थापर ने घर घर रामचरित मानस वितरित किया और प्रधान मंत्री ने देश वासियों को राम ज्योति जलाने को देश वासियों से निवेदन किया है इसी कड़ी में विंध्या थापर ने घर घर दीपक वितरित किया और लोगो से अनुरोध किया की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन घर घर में राम ज्योति जलाएं और दीपावली की तरह महा उत्सव मनाए आज विंध्य थापर ने देश वासियों को राम मंदिर में भगवान राम लला विराजमान होने पर बधाई दी |
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.