लखनऊ – समाजवादी पार्टी के एमएलसी और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का धार्मिक मुद्दों पर विवादित बयान जारी है। एक कार्यक्रम में उन्होंने हिंदू धर्म को निशाने पर लिया है। स्वामी ने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। जिसको आप धर्म मानते हो वह इनका धंधा है। हालांकि, स्वामी के बयान पर सपा के भीतर ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। विधायक दल के सचेतक मनोज पांडेय ने इसे राजनीति बचाने के लिए दिया बयान बताया है तो सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी स्वामी को नसीहत दी है | वही स्वामी प्रसाद मौर्य फिर विवादों में गिर गए हैं
इसी को लेकर हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी ने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि इसका मतलब यह है कि स्वामी प्रसाद मौर्य का अस्तित्व खत्म हो गया था।जब बसपा से भारतीय जनता पार्टी में आए जिसे लगता था कि मौर्य समाज के लिए कुछ ना कुछ करेंगे और आज मौर्य समाज ने उन्हें अपने समाज से निकाल दिया भाई आज अब ना घर के रहना घाट के रहे स्वामी प्रसाद मौर्य अपने आप में खत्म हो चुके हैं कहीं उनका अस्तित्व नहीं है मीडिया में बने रहने की बात करते हैं रही हिंदू आर्मी की बात हिंदू आर्मी कई बार उन्हें अपने तरीके से पनिशमेंट दे चुकी है और दोबारा भी करने की तैयारी है। क्योंकि उनका दिन अब बहुत नजदीक है क्योंकि हमारे धर्म में बहुत से कानून है नहीं तो अब तक हम लोग उन्हें सबक सीख चुके होते हैं कि हिंदू आदमी ऐसे नेताओं के लिए क्या करना चाहती है तो हिंदू आर्मी ने कहा कि पहले तो 2024 के चुनाव के लिए हिंदू आर्मी पूरी तरह से प्रधान मंत्री मोदी के लिए तन मन धन से काम करने जा रहे है और मोदी को फिर भरी सीटो से जीत दिलाएंगे। फिलहाल ऐसे वे धर्मियों का धीरे-धीरे से सफाया हो रहा है आज हिंदू आर्मी इसलिए रडार पर है | क्योंकि पी एफ आई पर बैंड लग चुका है।
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन