लखनऊ में आज शिवानी पब्लिक स्कूल के मिनी स्पोर्ट दे के दूसरे दिन अभिवावको और छात्रों में उत्साह देखने को मिला आपको बता दे इसमे प्री-प्राइमरी के छात्रों ने पूरे मनोरंजन और उत्साह के साथ भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला और मशाल दौड़ के साथ हुई मुख्याअतिथि के रूप में शिवानी पब्लिक स्कूल की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा दुबे निदेशक, मार्कंडेय दुबे सीईओ सुधीर दुबे और प्रशनिक प्रमुख श्रीमती अंशिका दुबे जिन्होन इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | वही बच्चो के दवारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमे स्वागत नृत्य,अद्भुत नागरा प्रदर्शन, सरस्वती वंदना, विभिन्न प्रकार की दौड़ यानी बनी दौड़, मेंढक दौड़, गेंद उठाओ और टोकरी में डाल दौड़ आदि शामिल थे,जिसमें माता-पिता ने भी भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया। विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को पुरस्कार और पदक वितरित किए गए। फ्रूट रेस के विजेता अयांश तिवारी रहे, बन्नी रेस में रिया यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, फ्रॉग रेस में सार्थक साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अभिभावकों ने भी कुर्सी दौड़ में भाग लिया जिसमें अग्रिका मिश्रा ने प्रथम, काव्या सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मिनी स्पोर्ट्स दिवस मिस अन्नू, मिस.जसप्रीत कौर, मिसेज इति शील और सूर्यांश सक्सेना के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
More Stories
महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन
अपोलो हॉस्पिटल्स ने रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी मे 100 का आंकड़ा किया पार,बनाया कीर्तिमान
सरेराह छात्रा पर एसिड फेंकाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल