Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

पीट स्टॉप ऑटो डिटेलिंग स्टूडियो व  एक्सप्रेस कार वॉश के शो रूम का हुवा शुभारंभ

पीट स्टॉप ऑटो डिटेलिंग स्टूडियो व  एक्सप्रेस कार वॉश के शो रूम का हुवा शुभारंभ

पीट स्टॉप ऑटो डिटेलिंग स्टूडियो व  एक्सप्रेस कार वॉश के शो रूम का हुवा शुभारंभ

लखनऊ मे आज  एडिविजन ऑफ मनमचीने ग्रुप ने अपने पहले एक्सप्रेस कार वॉश व पीट स्टॉप ऑटो डिटेलिंग स्टूडियो गाड़ी वॉश करने के शोरूम का अपने माता पिता के हाथो फीता कटवा कर शुभारंभ किया यह शोरूम लखनऊ के गोमती नगर है|आपको बता दें यह  वॉशिंग सेंटर अपने आप में एक अदभुत केंद्र है यहां जो भी लोग अपनी गाड़ी को वॉश  करने जाएंगे तो उन्हें ऐसा महसूस होगा कि वह सही में गाड़ी के सर्विस सेंटर में आ गए हैं क्योंकि यहां का इंटीरियर डिजाइन इसके ओनर विवेक और श्रुति  ने करीब कई सालों की मेहनत के बाद इस तरह का गाड़ी  वॉश  करने का केंद्र खोला है वही शुभारंभ के अवसर पर फीता  काटने के बाद केक काटकर खुशी को सेलिब्रेट किया गया साथ ही शोरूम खोलने के अवसर पर उनके बुजुर्गों ने व आय हुवे मेहमानो ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया |