लखनऊ मे आज एक निजी कैफे में एक एनजीओ प्रवाह के द्वारा एक ओपन माइक कार्यक्रम “छोटा मुँह खरी बात” का आयोजन किया गया था।इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओ को अपनी बात रखने का मंच दिया गया | जिसमे युवाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | आप को बता दे प्रवाह एक युवा विकास संगठन है जिसकी स्थापना 1993 में युवाओं में नेतृत्व की क्षमता का निर्माण और उनकी संभावित क्षमताओं को उजागर करने के लिए की गई थी।इस ओपन माइक में किसी भी प्रकार के साहित्यिक उपकरणों का उपयोग करके किसी के विचारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति शामिल है। चाहे वह कविता,कहानी,एकालाप,संवाद,नाटक आदि हो। चेंजलूमर्स की कोर टीम में यथार्थ, श्रिया, मानसी, शिवानी राय, अरुणिमा, रमशा, ज़ैनब, रिया और दिव्यांशी के साथ-साथ स्माइल इंटर्न; अभिनव, अरीबा; आयूष; अनीसा; शैलवी; तुषार; सृष्टि और रमशा ने इस आयोजन में सहयोग किया।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच