बराबंकी। उत्तर प्रदेश के जनपद बराबंकी में सरकारी अभिलेखों में कूट रचनाकार कर लगभग 5 बीघा सरकारी जमीन ठगों द्वारा बेच दी है बाराबंकी जनपद के दौलतपुर के पूर्व प्रधान अमित सिंह पर आरोप है की सरकारी जमीन पर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बेच दी है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ बताई जा रही है शिकायत पर जांच हुई तो फतेहपुर उप जिलाधिकारी ने उक्त जमीन को पुनः बंजर नवीन परती में दर्ज करने के आदेश दिये हैं |
कौन है ठगबाज
बाराबंकी के फतेहपुर तहसील के ग्राम सभा फिरोजपुर के झझरा चौराहे के पास करीब 5 बीघा सरकारी जमीन कूट रचना कर बेच दी गई इस कांड का मास्टरमाइंड दौलतपुर का पूर्व प्रधान अमित सिंह नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। सरकारी जमीन के अभिलेखों में रचनाकर हड़पने का यह पहला मामला नहीं है। फर्जीवाड़ा और जालसाजी के मामले में अमित सिंह के और भी कई कारनामे हैं। अमित सिंह खुद को बच्चन परिवार का करीबी बताता रहा है। फेसबुक व अन्य माध्यमों से अपनी ऊँची जान पहचान बताकर खुद के ग्राम वासियों के साथ फर्जीवाड़ा कर चुका है। हालांकि इस पूरे मामले पर ठगी करने वाले आरोपियों पर जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है
More Stories
सरूर आलम बेग को मिला राष्ट्रीय सचिव का पद,अंबेडकर नगर प्रत्याशी की पचास हजार वोटो से होगी जीत
चोरो ने सर्राफा की दुकान का शटर काटकर 15 लाख के जेवरात को किया पार,सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद
लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन