लखनऊ मे आज लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने यू पी प्रेस क्लब एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया | लखनऊ क्रिकेट अकादमी द्वारा छठी अखिल भारतीय भारत रत्न आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी आमन्त्रण कप का आयोजन 22 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक लखनऊ के चौक स्टेडियम,नार्दन रेलवे स्टेडियम व सी एम एस कानपुर रोड स्टेडियम मे खेला जाएगा | यह मैच दिन रात्रि के होंगे | वही मिडिया को आयोजक सचिव अरशी रजा ने प्रेस वार्ता में बताया कि रंगीन पोशाक व सफेद बॉल से खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच 50-50 ओवरों के होगें। प्रतियोगिता में 5 टीमो को प्रवेश दिया गया है। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रतियोगिता में भाग लेने वाली साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग की चैट्स क्रिकेट अकादमी की टीम है।
21 दिसम्बर 2023 को अपराह्न 1.30 p.m. बजे लखनऊ के अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचेगी। जहां उनका पारम्परिक तरीके से भव्य स्वागत लखनऊ क्रिकेट अकादमी आयोजकों/खेल प्रेमियों द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा (मोना जी) के करकमलों द्वारा किया जायेगा। जबकि प्रतियोगिता का समापन 27 दिसम्बर 2023 को सायं 4 बजे स्थानीय चौक स्टेडियम पर होगा। उद्घाटन व समापन के अवसर पर शहर के जानी मानी हस्तियाँ/खेल प्रेमियों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है।प्रतियोगिता के सभी मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार मैच की समाप्ति के उपरान्त दिया जायेगा।
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय