लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के द्वारा 20 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले 17दिवशीय भारत हस्तशिल्प महोत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई यह प्रेस वार्ता लखनऊ के काशीराम संस्कृत कार्यक्रम स्थल आशियाना में हुई वही प्रेस वार्ता करते हुए विनोद सिंह ने बताया कि 20 तारीख से लगने वाली भारत हस्तशिल्प महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है इस महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को समर्पित होगा साथ ही इस महोत्सव में तरह-तरह के आयोजन भी किया जा रहे हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 राज्यों की लोक कला लोक संस्कृति आप सभी को देखने को मिलेगी साथ ही हर दिन भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित कथा लोगों को देखने को मिलेगी|और वही भारत हस्तशिल्प महोत्सव के सुभारम्भ से पहले आज पूजा पाठ व रामायण का आयोजन किया
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन