लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के द्वारा 20 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले 17दिवशीय भारत हस्तशिल्प महोत्सव को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई यह प्रेस वार्ता लखनऊ के काशीराम संस्कृत कार्यक्रम स्थल आशियाना में हुई वही प्रेस वार्ता करते हुए विनोद सिंह ने बताया कि 20 तारीख से लगने वाली भारत हस्तशिल्प महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है इस महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को समर्पित होगा साथ ही इस महोत्सव में तरह-तरह के आयोजन भी किया जा रहे हैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 राज्यों की लोक कला लोक संस्कृति आप सभी को देखने को मिलेगी साथ ही हर दिन भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित कथा लोगों को देखने को मिलेगी|और वही भारत हस्तशिल्प महोत्सव के सुभारम्भ से पहले आज पूजा पाठ व रामायण का आयोजन किया
More Stories
सरूर आलम बेग को मिला राष्ट्रीय सचिव का पद,अंबेडकर नगर प्रत्याशी की पचास हजार वोटो से होगी जीत
चोरो ने सर्राफा की दुकान का शटर काटकर 15 लाख के जेवरात को किया पार,सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद
लखनऊ के निर्माता महाराजा लाखन पासी की जयंती समारोह का हुआ आयोजन