लखनऊ मे आज राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश ने सवर्ण सम्मेलन एवं श्रद्धाजलि सभा का आयोजन लखनऊ मे किया गया | जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कार्यक्रम की सुरवात दीप जला कर की इस मौके पर उनके इलावा राजपूत करणी सेना के गणमान्य लोग मौजूद रहे | इस मौके पर उन्होने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा जैसे और प्रदेशों में सरकारों ने सवर्ण समाज के हित को देखते हुये सवर्ण आयोग का गठन किया है ऐसे ही संगठन मांग करता है उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र ही सवर्ण समाज के हित को देखते हुये सवर्ण आयोग का गठन करें जिससे कि सवर्ण समाज का कल्याण हो सके। हमारे संगठन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू द्वारा सवर्ण समाज के हित को देखते हुये सवर्ण आयोग गठन की इस पहल को हम मंच से सराहनीय देते हुय कि संगठन एवं सवर्ण समाज आपके साथ है | साथ आय हुवे प्रदेस भर से पदाधिकारयों ने भी मुख्यमंत्री से सवर्ण आयोग का गठन करने की मांग की |करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व० सुखदेव गोगामणि ने राजस्थान सरकार से अपनी हत्या के बारे में सूचना दी थी और पंजाब सरकार की एल०आई०यू० की रिपोर्ट में साफ जिक्र था कि गोगामणि की हत्या हो सकती है परन्तु राजस्थान सरकार ने गोगामणि जी को सुरक्षा प्रदान नही की, सुरक्षा न मिलने पर कुछ दिन पूर्व ही उनके घर में ही , घुसकर हत्या कर दी। हम केन्द्र सरकार से और उ०प्र० सरकार से मांग करते है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना जी को एवं संगठन के उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू को शीघ्र ही सुरक्षा प्रदान करें। बिहार प्रदेश से पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि एस०सी०एस०टी० एक्ट धारा में संशोधन करने के लिये सरकार से मांग की एवं अपने विचार रखे। मंच पर मुख्य अतिथि श्रीराम कहाण मंत्री एक सरकार पररोमिश्र पूर्व ठ अध्यक्ष बार काम्सालिमे उन्
More Stories
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न
न्याय के लिए भटकती पीड़िता,दहेज न मिलने पर पति ने जालने का किया प्रयाश,पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
बच्चो की प्रतिभा को निखारने के लिए भंवर राठौर डिजाइन स्टूडियो द्वारा आयोजित हुई डिजाइन एग्जीबिशन