लखनऊ में आज सनातन धर्म जन जागरण सेवा समिति के द्वारा लखनऊ के खदरा के शिव पार्क शिवनगर मे कराई जा रही राम कथा का आज पांचवे दिन समापन हुआ जिसमें कथा वाचक परम पूज्य रमेश भाई जी शुक्ल द्वारा किया गया।वही आज समापन के दौरान पूरी मंडली व लखनऊ में आज सनातन धर्म जन जागरण सेवा समिति के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज पांचवे दिन समापन हुआ |
जिसमें कथा वाचक परम पूज्य रमेश भाई जी शुक्ल द्वारा राम कथा सुनाई गई ।वही आज समापन के दौरान पूरी मंडली व कार्यकर्ताओं व कथावाचक करने आय लोगो को राम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार यह कथा वाचक का आयोजन करीब 14 वर्षों से दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराया जा रहा है साथ आयोजक दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला करीब 13 वर्षों से संकल्प लिया है कि वह फलाहार कर अपना जीवन बिताएंगे|और वही अंत मे प्रसाद वितरण का किया गया |
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.