लखनऊ मे आज एक निजी होटल मे नवीन सौन्दर्य प्रसाधनों की अभूतपूर्व श्रंखला रेज़ कास्मेटिक्स की लांचिग अभिनेत्री सारा अली के हाथो की गई | कार्यक्रम का शुभारंभ रेज़ कास्मेटिक्स की फाउण्डर सुषमिता गुप्ता, अभिनेत्री सारा अली,संगीता ने दीप प्रज्वलित कर गणेष वंदना से किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में मॅाडल ने अनोखे अंदाज में कई फिट की लिपिस्टिक का माडल दिखाकर लोगों को इसके बारे में बताया।इस मौके पर रेज़ कास्मेटिक्स की फाउण्डर सुषमिता गुप्ता ने कहा कि रेज़ लिपिस्टिक 8 रंगों में उपलब्ध है, साथ ही कहा यह 5 शेड में लांच की गयी है। उन्होने बताया कि हमारे दोनो प्रोडेक्ट 100 प्रतिशत नेचुरल है, इसे किसी पशु को बिना नुकसान पहुचाएं बनाया गया है। उन्होने बताया कि रेज़ कास्मेटिक्स महिलाओं को आत्म अभिव्यक्ति की नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये डिजाइन की गयी है।सुषमिता ने बताया कि रेज़ के दोनो प्रोडेक्ट नेचुरल है जो सभी तरह की त्वचा और आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाएं गये है, इसका लुक लग्जरी लगेगा। यह कम कीमत में बेहतर प्रोडेक्ट पेश करती है।साथ ही इस अवसर पर अभिनेत्री सारा अली ने कहा जब एक महिला अपने को सुन्दर बनाने के लिये मेकअप करती है तो वह उस समय सभी तनाव और चिंताओं को भूलकर खुद को सजाने सवांरने में लग जाती है जिससे वह संतुष्टï होती है, और अपने को बेहतर महसूस करती है, कहीं न कही यह मेकअप उसे स्वास्थ्य रहने व सफाई की ओर प्रेरित करता है। और वही इस अवसर पर शहर की कई ब्यूटिशियनस,माडल और कई गणमन लो उपस्थित रहे।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
सरूर आलम बेग को मिला राष्ट्रीय सचिव का पद,अंबेडकर नगर प्रत्याशी की पचास हजार वोटो से होगी जीत