Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच

रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच

रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच

लखनऊ मे आज एक निजी होटल मे नवीन सौन्दर्य प्रसाधनों की अभूतपूर्व श्रंखला रेज़ कास्मेटिक्स की  लांचिग अभिनेत्री सारा अली के हाथो की गई | कार्यक्रम का शुभारंभ रेज़ कास्मेटिक्स की फाउण्डर सुषमिता गुप्ता, अभिनेत्री सारा अली,संगीता ने दीप प्रज्वलित कर गणेष वंदना से किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम में मॅाडल ने अनोखे अंदाज में कई फिट की लिपिस्टिक का माडल दिखाकर लोगों को इसके बारे में बताया।इस मौके पर रेज़ कास्मेटिक्स की फाउण्डर सुषमिता गुप्ता ने कहा कि रेज़ लिपिस्टिक 8 रंगों में उपलब्ध है, साथ ही कहा यह  5 शेड में लांच की गयी है। उन्होने बताया कि हमारे दोनो प्रोडेक्ट 100 प्रतिशत नेचुरल है, इसे किसी पशु को बिना नुकसान पहुचाएं बनाया गया है। उन्होने बताया कि रेज़ कास्मेटिक्स महिलाओं को आत्म अभिव्यक्ति की नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये डिजाइन की गयी है।सुषमिता ने बताया कि रेज़ के दोनो प्रोडेक्ट नेचुरल है जो सभी तरह की त्वचा और आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाएं गये है, इसका लुक लग्जरी लगेगा। यह कम कीमत में बेहतर प्रोडेक्ट पेश करती है।साथ ही इस अवसर पर अभिनेत्री सारा अली ने कहा जब एक महिला अपने को सुन्दर बनाने के लिये मेकअप करती है तो वह उस समय सभी तनाव और चिंताओं को भूलकर खुद को सजाने सवांरने में लग जाती है जिससे वह संतुष्टï होती है, और अपने को बेहतर महसूस करती है, कहीं न कही यह मेकअप उसे स्वास्थ्य रहने व सफाई की ओर प्रेरित करता है। और वही इस अवसर पर शहर की कई ब्यूटिशियनस,माडल और कई गणमन लो उपस्थित रहे।