लखनऊ में आज रियलमी के प्रोडक्ट मैनेजर ने आज लखनऊ में एक प्रेस वार्ता कर रियलमी के चार नए प्रोडक्ट की लांचिंग के के संबंध में बताया है जिसमें से दो रियलमी के फोन है और दो एयरबट है आप को बता दे यह फोन हर एक के बजट मे है क्योकि मिड-रेंज का ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है।साथ ही 120 हर्ट्ज़ का डायनामिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले यूज़र्स को बहुत स्मूथ विज़ुअल अनुभव प्रदान करता है। इसमें प्रीमियम डिटेल्स पर ध्यान देते हुए उत्कृष्ट ग्लोरी हैलो डिज़ाइन दिया गया है। इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है।अल्टीमेट 5जी गेम चेंजर, रियलमी 11एक्स 5जी में 2एक्स इन-सेंसर ज़ूम को सपोर्ट करने वाला 64मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ज़ूम करने पर भी इमेज की क्वालिटी से समझौता किए बिना शार्प और विस्तृत शॉट प्रदान करता है। 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग समाधान इसकी 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी को केवल 29 मिनट में 50% तक चार्ज कर देता है। रियलमी 11एक्स 5जी में मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ 5जी चिपसेट लगी है, जो 5जी के युग में सुगम और तीव्र कनेक्टिविटी प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन में 16जीबी तक की डायनामिक रैम और 128जीबी की स्टोरेज क्षमता है, जिससे काफ़ी स्मूथ परफॉर्मेंस मिलती है। इसका एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन स्टाइल को बढ़ा देता है, और 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक एवं ज़्यादा आधुनिक बनती है। रियलमी 11एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों: पर्पल डाउन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है। यह दो स्टोरेज वैरिएंट में 14,999 रुपये (6जीबी+128जीबी) और 15,999 रुपये (8जीबी+128जेबी) में आता है।
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला