लखनऊ जहां एक तरफ ज्ञानवापी मामले को लेकर के तमाम बयान बाजी सामने आ रही है वहीं अब बुलदेलखंड की कथावाचक कंचन द्विवेदी की तरफ से ज्ञानवापी को लेकर के एक भजन की लॉन्चिंग की गई. वही कंचन दिवेदी 11 साल की उम्र से भजन और कथाओ की ओर प्रेरित हैं. कंचन दिवेदी द्वारा इस भजन में ज्ञानवापी के साथ साथ नेहा राठौर के यूपी में का बा का जवाब देते हुए कहा की यूपी में बाबा बा.. लॉन्चिंग के दौरान कथावाचक ने इस भजन का मुख्य उद्देश संस्कृति से दूर हो रहे युवा जनरेशन का रुझान हिंदू धर्म की ओर खींचना बताया और आध्यात्म के प्रति युवाओं को जागरूक करना है|
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच