लखनऊ जहां एक तरफ ज्ञानवापी मामले को लेकर के तमाम बयान बाजी सामने आ रही है वहीं अब बुलदेलखंड की कथावाचक कंचन द्विवेदी की तरफ से ज्ञानवापी को लेकर के एक भजन की लॉन्चिंग की गई. वही कंचन दिवेदी 11 साल की उम्र से भजन और कथाओ की ओर प्रेरित हैं. कंचन दिवेदी द्वारा इस भजन में ज्ञानवापी के साथ साथ नेहा राठौर के यूपी में का बा का जवाब देते हुए कहा की यूपी में बाबा बा.. लॉन्चिंग के दौरान कथावाचक ने इस भजन का मुख्य उद्देश संस्कृति से दूर हो रहे युवा जनरेशन का रुझान हिंदू धर्म की ओर खींचना बताया और आध्यात्म के प्रति युवाओं को जागरूक करना है|
More Stories
अलीगंज मे शॉर्ट सर्किट से लगी पांच दुकानों मे आग,दमकलकर्मियों ने पाया काबू
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष