December 6, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सहयोग समाज संस्थान ने 50 बच्चो को लिया गोद,सभी को दिया पढाई के लिए सामान

सहयोग समाज संस्थान ने 50 बच्चो को लिया गोद,सभी को दिया पढाई के लिए सामान

सहयोग समाज संस्थान ने 50 बच्चो को लिया गोद,सभी को दिया पढाई के लिए सामान

लखनऊ मे आज गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और उनका भविष्य सुधारने की दिशा मे काम कर रही सहयोग समाज संस्थान ने आलमबाग़ स्थिति बद्री नारायण वोकेशनल इंटर कॉलेज के 50 बच्चों को गोद लिया है और उन बच्चो की आगे की  पढ़ाई-लिखाई और बाकी की सभी चीजों की मद्दत संस्थान करेगा। वही संस्थान उन सभी बच्चो को इस मौके पर स्कूल बैग,ड्रैस,जूते आधी सामान बह दिया गया | वही कार्यक्रम के दौरान किये गए इस एलान के पहले एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन भी किया गया जिसमे भगवान बक्स सिंह, राम शंकर श्रीवास्तव, बी सी श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी गई.इसी श्रद्धांजलि सभा के बाद संस्थान के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने एलान किया की उनकी संस्था इन सभी 50 बच्चो का हर खर्चा वहन करेंगी जिससे की ये बच्चे दुनिया की रेस मे पीछे ना रह जाएँ।