Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सकल जैन समाज के द्वारा आचार्य विद्यासागर के देवलोक गमन पर किया विनयांजलि कार्यकर्म

सकल जैन समाज के द्वारा आचार्य विद्यासागर के देवलोक गमन पर किया विनयांजलि कार्यकर्म

सकल जैन समाज के द्वारा आचार्य विद्यासागर के देवलोक गमन पर किया विनयांजलि कार्यकर्म

लखनऊ मे आज  पूरे लखनऊ जैन समाज द्वारा आचार्य विद्यासागर जी की विनयाँजालि सभा का आयोजन महावीर पार्क डालीगंज में किया गया जिसमें आचार्य भद्रबाहु सागर महाराज का सान्निध्य रहा। सभा में उपस्थित कैलाश चन्द्र सर्राफ, विनय कुमार जैन, डा० संजीव जैन, आदीश जैन, बृजेश जैन (बंटी) महावीर गंगवाल, रीतेश जैन डालीगंज, जागेश जैन, कमल रावका आलोक जैन आदि लोगो ने बताया आचार्य के दीक्षा गुरु ज्ञानसागर महाराज थे आचार्य श्री ने लगभग 400 लोगों को मुनि, आर्यिका, ऐलक, क्षुल्लक दीक्षा दी उन्होंने संदेश दिया कि अपने देश का नाम इंडिया नहीं भारत बोलो कई गौशालायें,हथकरघा, प्रतिभास्थली,गुरुकुल,अस्पताल आदि संस्थायें शुरू कराई बालिकाओं के लिए जैनदीक्षा के साथ-साथ उच्च स्तरीय शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाने पर पुरजोर दिया।वही सभा में उपस्थित आचार्य भद्रबाहु महाराज जी ने अपने प्रवचन में बताया जिसने पाँचों इन्द्रियों पर विजय प्राप्त की है वही जैन है एवं सच्चा भक्त और सच्ची विनयांजलि गुरू के सिखाय आचरण को अपनाओ तभी सच्चे जैन कहलाओगे।