लखनऊ में समाजवादी मजदूर सभा उत्तरप्रदेश ने अपनी मासिक बैठक की।बैठक में प्रदेश भर से मजदूरों ने हिस्सा लेकर अपनी समस्याएं रखी जिन पर चर्चा की गई।वही बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल ने करते हुये कहा कि श्रमिकों की जिनमे मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 600/-₹ की जाये, मजदूरों को स्वास्थ्य लाभ मिले उसके लिए सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये,सभी मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता,खेती व घरेलू मजदूरों को श्रम कानून के दायरे में लाने के साथ ही ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर मजदूरों को सीधे विभागों से जोड़ा जाये।इन मांगों समेत मजदूरों की 13 सूत्री माँगे है।मजदूरों की सरकार से माँग है कि इन्हें जल्द लागू करें नही तो मजदूर अपनी माँगो को लेकर सड़को पर उतरने को मजबूर हो जायेगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.