लखनऊ की समृद्धि श्रीवास्तव ने किया यूपी का नाम रोशन किया है आप को बता दे कि राजस्थान के जयपुर में स्टार इंडिया द्वारा आयोजित मिस टीन प्रतियोगिता में बनी सेकंड रनर 15 साल की उम्र में ही कई प्रतियोगिताओं का समृद्धि ने कई खिताब जीत चुकी है इस प्रतियोगिता मे 17000 बच्चियों ने भाग लिया था जिसमें करीब 61 बच्चियों प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची वही कड़ी मेहनत कर समृद्धि प्रतियोगिता की रनर बानी | फिल्मी कलाकार दिनेश श्रीवास्तव की छोटी बेटी है समृद्धि ने मिडिया से बात करते हुवे सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया | वही कहा कि 2023 में ही होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता मेंअब समृद्धि शीघ्र ही करेगी|
More Stories
अंडा फैक्ट्री को बंद करने जा रहे किसान मंच के नेता व गौ रक्षक को पुलिस ने किया नजर बंद
मनतरंग एक अभिव्यक्ति का अवलोकन कर मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस
दीपक कुमार शुक्ला उर्फ़ दीपू शुक्ला के द्वारा कराई जा रही राम कथा का आज हुवा समापन