लखनऊ मे सरोजनीनगर फुटबॉल लीग का आज शुभारंभ हुआ इसमें अंतरस्कूली प्रतियोगिता में 18 टीमें और क्लबों की प्रतियोगिता में 35 टीमों ने हिस्सा लिया ।लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह के प्रयासों से आज सरोजनीनगर फुटबॉल लीग आज से शुरू हो गई । फुटबॉल लीग के शुभारंभ के मौक़े पर लखनऊ की महापौर शुष्मा खरकवाल और उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जतिन प्रसाद ने ख़ास शिरकत दी । विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे देश का युवा जब तक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं होगा तब तक देश जल्दी विकास नहीं करेगा । इसलिए ये फुटबॉल लीग शुरू कि गई है कि युवा पीढ़ी फिट रहे और तेज़ी से आगे बढ़े । साथ ही साथ बताया की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेज़ी से तरक़्क़ी कर रहा है ।उद्घाटन के साथ ही पहला फुटबॉल मैच सैनिक स्कूल और अवध कॉलेजिएट के बीच खेला गया। साथ ही अंतरक्लब में गोमती टाइगर और पॉवर बूस्टर के बीच भी एक मैच हुआ।
More Stories
अलीगंज मे शॉर्ट सर्किट से लगी पांच दुकानों मे आग,दमकलकर्मियों ने पाया काबू
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष