Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

समाज सेवियो ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेंटर”द्वारा शॉल बाटने का हुवा आयोजन,क्षेत्रीय सभासद के हाथो हुवा वितरण

समाज सेवियो ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेंटर”द्वारा शॉल बाटने का हुवा आयोजन,क्षेत्रीय सभासद के हाथो हुवा वितरण

समाजसेवियों द्वारा शॉल बाटने का हुवा आयोजन,क्षेत्रीय सभासद के हाथो हुवा वितरण

लखनऊ मैं आज संस्था ह्यूमन हेल्प मेमोरियल ट्रस्ट एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा अपने नवाचारी पहल शॉल वितरण का कार्यक्रम आयोजन जानकीपुरम क्षेत्र मे किया गया |कार्यक्रम के तहत पहल समाज के असहाय और जरूरतमंदव्यक्तियों को समर्थन प्रदान के साथ साथ इस अवसर पर असहाय और जरूरतमंद लोगो को शॉल दिए गए | कार्यक्रम की सुरुवात छेत्रिय सभासद का फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया | और उसके बाद उन्ही के हाथो से मौके पर मौजूद गरीब,असहाय और जरूरतमंदो को शॉल दिए गए |वही गरीब लोग शॉल पाकर संस्था के लोगों की प्रशंसा की और साथ ही यह भी कहा कि यह संस्था आगे भी इसी तरह के कार्य करती रहे गरीबों के लिए |और कार्यक्रम के अन्त मे ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने यह शपथ ली कि हम सभी मिलकर इसमें साथ देकर समृद्धि और समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लेते हैं।
वही इस अवसर पर प्रेरणा श्रीवास्तव, संगम रावत, तेजस्वनी श्रीवास्तव, एकता मिश्रा, निखिल द्विवेदी व विनोद कुमार भारती एवं संस्था के अन्य सहयोगीगण अपना योगदान एवं भूमिका निभा रहे हैं।इस संबंध में, हम निरंतर योगदान करने और समाज को एक सशक्त और सहायतापूर्ण स्थिति में लाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। हम आशा करते हैं कि यह पहल समाज के सबसे ज़रूरतमंद लोगों को एक आशा की किरण प्रदान करेगी।यह पहल समाज की बेहतरी के लिए हमारी पक्षधर संकल्पित है। हम सभी मिलकर इसमें साथ देकर समृद्धि और समाज में परिवर्तन लाने का संकल्प लेते हैं।
https://youtu.be/ctx42HHySTo