लखनऊ मे आज शिया धर्म गुरु मौलाना कलबे जववाद ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि कथित इस्लामिक शिक्षा के केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने गजवा ए हिन्द (भारत पर आक्रमण) को मान्यता देने वाला फतवा जारी किया है। दारुल उलूम देवबंद ने अपनी वेबसाईट के माध्यम से ये फतवा जारी किया है। इसमें गजवा ए हिन्द को इस्लामिक दृष्टिकोण से वैध बताते हुए महिमामंडित किया गया है। इसमें कहा गया है कि गज़वा ए हिन्द में मरने वाले महान बलिदानी होंगे वही गजवा ए हिन्द को गलत फैलाया जा यहा है गजवा ए हिन्द का मतलब है हिन्दुस्तान से जंगइस तरह के बयान ग़लत है इस तरह के बयान देने वालों को अपने शब्द वापस लेना चाहिए किसी किताब में ग्जवा ए हिन्द नही है इस से नवजावानो मे गलत सन्देश जायेगा लोगो और नवजवानों को भड़काना गलत है गजवा ए हिन्द जैसा शब्द कही नही है पूरी दुनिया में अम्ल और शांति फैलाया जाए हम यही कहेंगे एक छोटा सा देश इजरायल ने हज़ारो अरब लोगों को मारा लेकिन इस पर कोई नही बोल रहा है शिया धर्म में ऐसा कोई शब्द नहीं है ग्जवा ए हिन्द का मतलब गलत फैसला जा रहा हैl
More Stories
महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने अपना 14वें स्थापना दिवस समारोह बड़े की धूमधाम से सम्पन
अपोलो हॉस्पिटल्स ने रोबोटिक ट्रांसप्लांट सर्जरी मे 100 का आंकड़ा किया पार,बनाया कीर्तिमान
सरेराह छात्रा पर एसिड फेंकाने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ मे हुआ घायल