Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई खालसा साजना दिवस व वैसाखी

सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई खालसा साजना दिवस व वैसाखी

सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई खालसा साजना दिवस व वैसाखी

लखनऊ मे आज सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा खालसा सजना दिवस एवं वैशाखी की पूर्व संध्या पर एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें कि लखनऊ के संपूर्ण सिख समाज ने सहभागिता की। कार्यक्रम में तराई से आये सरदार गुरबाज़ सिंह आज़ाद ने अपने गायन के माध्यम से सिक्ख इतिहास को प्रस्तुत किया,तथा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सरदार सतनाम सिंह के गतका ग्रुप द्वारा खालसा युद्ध कला का प्रदर्शन किया। सिक्खी मेरी पहचान संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह डी पी ने सिख इतिहास के बारे में वार्ता कर समाज की एकता और अखण्डता का संदेश दिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता नीरज सिंह,  महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, एमएलसी श्री मुकेश शर्मा, भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, उम्मीद संस्था के सरदार मान सिंह, रजिंदर सिंह बग्गा, परविंदर सिंह, निर्मल सिंह , हरपाल सिंह , सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह कलसी , सुरिंदरपाल सिंह घई , निरवैर सिंह , लकी बग्गा , तेजपाल सिंह , हरजीत सिंह , कुलवंत सिंह , ओंकार सिंह , सुखमित सिंह मोजूद रहे ।