लखनऊ शहर में पहली बार सिंगापुर एयरलाइन्स का प्रवेश हुआ है, जो कि आशियाना कथा मैदान में लैंड हुई है। ऐसा संभव हुआ है आशियाना कथा मैदान में लगाए गए सिंगापुर कार्निवाल 2024 में और यह 10 सितंबर से शुरू हो चूका है । 100 बाई 100 के सिंगापुर एयरलाइन्स के जहाज का कार्निवाल में भव्य प्रवेश द्वार के तौर पर स्थापित किया गया है। कार्निवाल में आने वाले लोगों को इस भव्य जहाज के प्रवेश द्वार से होकर ही अंदर जाना होगा, यहां पर आकर्षक और खूबसूरत नजारे उनको देखने को मिलेंगे। कार्निवाल के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए आयोजक अयोध्या प्रकाश ने बताया कि इस कार्निवाल में भव्य व आकर्षक प्रवेश द्वार, होम डेकोर, फ़ूड स्टाल्स, बच्चों व बड़ों के मनोरंजन के लिए झूले और फूड कोर्ट इत्यादि ये सब लोगों का मनोरंजन करेंगे। कार्निवाल का नाम सुनते ही बच्चों और उनके अभिभावकों में उत्साह और उमंग जागृत हो जाती है।साथ ही बच्चो के लिए फिश टनल जहां पर आने वालों को कई प्रकार की अनोखी मछलियों की दुनिया देखने को मिलेगी। जो अपनी तरह का सबसे बड़ा फिश टनल है जो किसी कार्निवल में प्रदर्शित किया जा रहा है । कार्निवल आयोजक भास्कर अलंकेश्वर ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से उनके द्वारा यह आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाता है और वह दूसरी बार लखनऊ में कार्निवाल का आयोजन कर रहे हैं इस कार्यक्रम इस कार्निवल में बहुत सारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी चलती रहती हैं और विशेष रूप से नवरात्रों के अवसर पर डांडिया नाइट्स का भी आयोजन किया जाएगा।साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे महोत्सव परिसर और परिसर के बाहर हर स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टीवी कैमरे लगाये गए है ।
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद