Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

सूरत के डी के डिजाइनर ज्वेलर्स की प्रदर्शनी का गायका मालिनी अवस्थी दीप जला की शुभारम्भ

सूरत के डी के डिजाइनर ज्वेलर्स की प्रदर्शनी का गायका मालिनी अवस्थी दीप जला की शुभारम्भ

सूरत के डी के डिजाइनर ज्वेलर्स की प्रदर्शनी का गायका मालिनी अवस्थी दीप जला की शुभारम्भ

लखनऊ -लखनऊ मे आज गुजरात के खुशाल भाई ज्वेलर्स यानि डी के डिजाइनर ज्वेलर्स ने आज लखनऊ की जनता के लिए लखनऊ के निराला नगर के होटल रेग्नेंट मे सोने चांदी व डायमंड ज्वेलरी की एक प्रदर्शनी  लगाई है जिसका शुभारम्भ मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के हाथो दीप जलाकर किया गया | इस प्रदर्शनी  मे ज्वेलरी के साथ साथ चांदी से बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मूर्ति के साथ साथ भारतीय संस्कृति की धरोहर श्री राम मंदिर को चांदी में पहली बार भारत में बनाई गई है | वही इस मौके पर खुशाल भाई बताया कि उनका प्रदर्शनी लगने का उद्देश्य यह है कि सूरत के डायमंड बेस्ट होते है साथ ही वहाँ की ज्वेलरी की डिजाइन भी भिन्न होती है| और लखनऊ वाशियो को वह सब एक छत के नीचे मिलेगा और वह भी होलसेल रेट मे | और साथ ही यह भी बताया की उनकी दुकान का उद्धघाटन प्रधान मंत्री नरेन्द भाई मोदी के ही हाथो हुवा था |