Categories

January 22, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

एसकेडी अकादमी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन,बच्चो ने प्रस्तुति कर बिखेरे रंग

एसकेडी अकादमी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन,बच्चो ने प्रस्तुति कर बिखेरे रंग

एसकेडी अकादमी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन,बच्चो ने प्रस्तुति कर बिखेरे रंग

लखनऊ में आज एसकेडी अकादमी का वार्षिक उत्सव के अंतिम दिन ए ब्लॉक राजीवपुरम शाखा का समारोह वृंदावन शाखा में हुआ जिसमें कक्षा 2 से 9 एवं कक्षा 11 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये समारोह का शुभारंभ डॉ दिनेश शर्मा राजसभा सांसद देवपुर मुख्यमंत्री प्रदीप सिंह जेडी एजुकेशन डायरेक्टर बरेली जोन और राजेश श्रीवास्तव पूर्व आईजी द्वारा दीप जलाकर हुआ उसके बाद अध्यक्ष एसकेडी सिंह निदेशक मनीष सिंह उपनिदेशक निशा सिंह व्यवसाय निदेशक कुसुम भट्ट द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व साल वापस कुछ देकर सम्मानित किया गया इसके लिए अकादमी के वार्षिक उत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों के बच्चों के दर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन जिओ को बचाए वृक्षों को ना कटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी का अपने ऊपर हावी न होने दे इन सभी विषयों को उजागर करने व कई प्रोग्राम को इसके का निर्देशक एसकेडी ग्रुप के निर्देशक मनीष सिंह के सहयोग से पूरा हुआ साथ ही उन्होंने मिले मोटा अनाज पर भी ध्यान देने की को कहा मौजूदा समय में इन सभी विषयों पर ध्यान देने की उनको अपने जीवन में उतरने की सबसे अपील की वही आए हुए अतिथियों ने एसकेडी के इस पड़ाव तक पहुंचाने की बातों को बताया साथ ही बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया वही विद्यालय के संस्थापक प्रधान प्रबंधक एसकेडीसी ने सभी कार्यक्रमों को प्रशंसा करते हो बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया वह कहा कि बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत की हैं वह न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति सभ्यता व अखंडता से परिचित कराते हैं लगभग सभी कार्यक्रम हम बड़ों को कोई ना कोई संदेश देते हैं हमें बच्चों के इस प्रयासों व उनकी भावनाओं को सदा उनके भीतर जिंदा रखना है ताकि यही भावनाएं उन्हें एक अनुशासित भारतीय बनाने में भारत के विकास में सहयोग दें |