December 6, 2023

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

स्वच्छता को समर्पित स्वच्छआंजली कार्यक्रम के तहत समाज सेवी राम उग्रह शुक्ल ने की सफाई 

स्वच्छता को समर्पित स्वच्छआंजली कार्यक्रम के तहत समाज सेवी राम उग्रह शुक्ल ने की सफाई 

स्वच्छता को समर्पित स्वच्छआंजली कार्यक्रम के तहत समाज सेवी राम उग्रह शुक्ल ने की सफाई 

लखनऊ मे आज महात्मा गांधी जी के जयंती के मौके पर आज पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वाहन पर सभी के द्वारा स्वच्छता को समर्पित स्वच्छआंजली कार्यक्रम के तहत | सभी लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया | इसी के तहत लखनऊ के समाज सेवक राम उग्रह शुक्ल भी इस मे अपना योगदान दिया और उन्होने कहा कि मैं बचपन से ही सफाई पर बहुत ध्यान देता था आज माननीय प्रधानमंत्री के निर्देश पर मैंने एक नई झाड़ू खरीद कर पूजा पाठ के बाद अपनी गाड़ी से कम से कम 17 से 18 जगह जहाँ जहाँ गंदगी देख गाड़ी रोक कर साफ किया मे पुरे देश के लोगो से अपील करता हूँ की ये मुहिम रुकनी नहीं चाहिए जहाँ गंदगी देखो उसको खुद साफ करो देश से सारी महामारी बीमारी अपने आप ख़त्म हो जयेगी |