अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है इसको लेकर कर के पूरे देश में खुशी का माहौल है इसको लेकर के समाजसेवी विंध्य थापर ने पूरे अयोध्या में मिट्टी के दीपक घर घर वितरित किए ! और लोगो से अनुरोध किया कि वही उस दिन दीपवाली की तरह प्रभु श्री राम के आने की ख़ुशी मनाय | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश वासियों से अनुरोध किया कि 22 जनवरी को घर घर दीपावली मनाई जाए श्री राम ज्योति जलाई जाए इसी कड़ी में समाजसेवी विंध्य थापर ने पूरे अयोध्या और आस पास के जिलों में घर घर दीपावली मानने का लोगो से अनुरोध किया और हर घर में दीपक वितरित किया लोगो ने विंध्य थापर का भापूर समर्थन किया और वादा किया की 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्सव मनाएंगे
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच