अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होने जा रहे हैं और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने वाला है इसको लेकर कर के पूरे देश में खुशी का माहौल है इसको लेकर के समाजसेवी विंध्य थापर ने पूरे अयोध्या में मिट्टी के दीपक घर घर वितरित किए ! और लोगो से अनुरोध किया कि वही उस दिन दीपवाली की तरह प्रभु श्री राम के आने की ख़ुशी मनाय | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश वासियों से अनुरोध किया कि 22 जनवरी को घर घर दीपावली मनाई जाए श्री राम ज्योति जलाई जाए इसी कड़ी में समाजसेवी विंध्य थापर ने पूरे अयोध्या और आस पास के जिलों में घर घर दीपावली मानने का लोगो से अनुरोध किया और हर घर में दीपक वितरित किया लोगो ने विंध्य थापर का भापूर समर्थन किया और वादा किया की 22 जनवरी को दीपावली की तरह उत्सव मनाएंगे
More Stories
वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
गौ वंश रक्षा रक्षा एम्बुलेंस सेवा दल ने बनाया राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष
भारतीय स्टेट बैंक के दीपक कुमार ने लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक का आज से पद संभाला