अयोध्या 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य आयोजन है भगवान श्री राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है उसको लेकर के सभी प्रकार की तैयारियां शुरू हो चुकी है इसी कड़ी में समाजसेवी विंध्या थापर ने सभी संत महात्मांत और पूरे अयोध्या में रामचरित्र मानस वितरित किया जिसकी प्रथम शुरुआत राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास जी से किया फिर आचार्य परमहंस को भी रामचरित्र मानस भेट में दिया वही। राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास जी ने विंध्या थापर को आशीर्वाद दिया और इस तरह से भगवान राम के प्रति भक्ति और समाजसेवा के लिए सतेंद्र दास महाराज ने विंध्या थापर का पूर्ण समर्थन किया और कहा की भगवान राम का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा पूरे अयोध्या में सभी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामचरित्र मानस वितरित करके विंध्या थापर ने पूरे देश में एक संदेश दिया की 500 वर्षो के बाद भगवान श्री राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं उससे पहले सभी भगवान राम के चरित्र को जाने और भगवान राम से जीवन जीने की शिक्षा ले और राम भक्ति करे |
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.