लखनऊ मे आज लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के कॉलेज परिसर में “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कारिक्रम की सुरुवात एलबीएसजीओआई के समूह निदेशक कुमार सौमी ने मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा विधायक,का स्वागत किया गया।उसके बाद नीरज बोरा ने दीप जला करिकर्म की सुरुवात की | दीप जलाने के बाद नीरज बोरा के हाथो एलबीएसजीसीएम और एलबीएस आईएमडीएस के यूजी और पीजी छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिये गए | वही डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि आधुनिक तकनीक लोगों के जीवन को अधिक सुविधाजनक और बेहतरबना रही है। अधिकांश छात्र अध्ययन या शोध के लिए ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखते हैं और इंटरनेट ब्राउज़ करते हैं। इसलिए, प्रौद्योगिकी ने छात्रों के दैनिक जीवन में जबरदस्त भूमिका निभाई है।कार्यक्रम का समापन एलबीएसजीसीएम के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग श्रीवास्तव द्वारा दिए गए धन्यवाद से हुआ। पूरा सत्र एलबीएसजीसीएम के वाणिज्य विभाग के प्रमुख डॉ. शिवा मनोज की देखरेख में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एलबीएसजीसीएम की अध्यक्ष श्रीमती मोना श्रीवास्तव और एलबीएसआईएमडीएस की निदेशक डॉ. तृप्ति बर्थवाल भी उपस्थित थीं।
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच