लखनऊ मे आज आस्था कृष्णा धाम ट्रस्ट के द्वारा आशियाना इस्थित आस्था कृष्ण धाम पर आज सुंदरकांड और विशाल भंडारे को आयोजन किया गया है वही आयोजक एडवोकेट संतोष त्रिपाठी अध्यक्ष राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहा यह बांके बिहारी की कृपा से संकट मोचन हनुमान जी को आज का समर्पित है और इस अवसर पर सभी भक्तो और जनमानस के लिया भोजन प्रसाद की अपार व्यवस्था है साथ ही कहा इस तरह के कार्यक्रम वह हमेशा करते रहते है | साथ ही कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम हमेशा करते रहेंगे और उन्होंने यह भी कहा वह चाहते हैं कि आगे गरीबों की दवाई गरीब ब्राह्मण का जानेव व गरीब बच्चों की पढ़ाई भी कर सके इसके लिए वह प्रयाश कर रहे हैं |
More Stories
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर किया शुभारंभ
मारुती सुजुकी फोर्थ जनरेशन डिजायर की लखनऊ मे हुई लॉन्चिंग
रेज़ कास्मेटिक्स का लखनऊ में अभिनेत्री सारा अली के हाथो किया गया लांच