Categories

March 18, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

आस्था कृष्ण धाम पर आज सुंदरकांड और विशाल भंडारे को हुवा आयोजन

आस्था कृष्ण धाम पर आज सुंदरकांड और विशाल भंडारे को हुवा आयोजन

आस्था कृष्ण धाम पर आज सुंदरकांड और विशाल भंडारे को हुवा आयोजन

लखनऊ मे आज आस्था कृष्णा धाम ट्रस्ट के द्वारा आशियाना इस्थित आस्था कृष्ण धाम पर  आज सुंदरकांड और विशाल भंडारे को आयोजन किया गया है वही आयोजक एडवोकेट संतोष त्रिपाठी अध्यक्ष राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने कहा यह बांके बिहारी की कृपा से संकट मोचन हनुमान जी को आज का समर्पित है और इस अवसर पर सभी भक्तो और जनमानस के लिया भोजन प्रसाद की अपार व्यवस्था है साथ ही कहा इस तरह के कार्यक्रम वह हमेशा करते रहते है | साथ ही कहा कि वह इस तरह के कार्यक्रम हमेशा करते रहेंगे और उन्होंने यह भी  कहा वह चाहते हैं कि आगे गरीबों की दवाई गरीब ब्राह्मण का जानेव  व गरीब बच्चों की पढ़ाई भी कर सके इसके लिए वह प्रयाश कर रहे हैं |