Categories

November 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

अवध पेटफूड सेलर्स एंड ब्रीडर्स ट्रेडबोर्ड संस्था का शपथ ग्रहण वं सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन

अवध पेटफूड सेलर्स एंड ब्रीडर्स ट्रेडबोर्ड संस्था का शपथ ग्रहण वं सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन

अवध पेटफूड सेलर्स एंड ब्रीडर्स ट्रेडबोर्ड संस्था का शपथ ग्रहण वं सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन

लखनऊ मे आज विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर लखनऊ के अवध पेटफूड सेलर्स एंड ब्रीडर्स ट्रेडबोर्ड संस्था का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश भर से तमाम व्यापारी शामिल हुए। और पहले ही अधिवेशन में व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और इस मौके पर तमाम व्यापारियों ने कहा कि इससे हमारी अब ताकत दुगनी होगी और हम सही से व्यापार कर सकेंगे।

अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनक व्यापार मंडल ने एक निजी होटल  में अपने प्रथम अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता भी शामिल हुए  उनके साथ पेट्स फूड कंपनियों ने शिरकत की जहा संगठन के वरिष्ठ संरक्षक  सुधीर मिश्रा को अवध रत्न अवार्ड से व प्रमीश गर्ग को अवध पहचान अवार्ड से सम्मानित किया गया वही संजय गुप्ता द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज मूलचंद महामंत्री नितिन राठौर एवं उपाध्यक्ष चन्दन शर्मा सहित पदाधिकारियों व संगठन के सदस्यों को शपथ दिलाई साथ ही पत्रकारों द्वारा डॉग्स को लेकर समाज में फैले डर और भांतियों को लेकर प्रश्न किया गया संगठन ने अपने व्यापार मंडल की तरफ से इस विषय पर लोगों को जागरूक करने एवं भ्रान्तियों को दूर करने हेतु प्रोग्राम चला कर इस विषय को समाप्त करने का आश्वाशन दिया सम्मेलन में इस व्यवसाय को विश्व पटल पर लखनऊ का नाम करने वाले सिद्धार्थ शर्मा ने अपनी शुभकामनाये वा आशीष दिया।