लखनऊ मे आज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह कारिक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे चारबाग डिपो और आलमबाग डिपो के जीते हुए प्रत्याशियों को गिरीश चन्द्र मिश्रा प्रान्तीय महामंत्री की उपस्थिति मे शपथ दिलाई गई करिक्रमा की सुरुवात आय हुवे अतिथियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया जिसके बाद आय हुवे लोगो ने अपना अपना मत रखा कि किस तरह से परिवहन विभाग मे कार्य करने के दौरान समस्या व जो उनकी मांगे है | वही सभी जीते हुवे लोगो ने कहा कि वह सगठन के साथ मिल कर हर तरह से सभी समसयाओ को अपने अधिकारियों के सामने रखेगे और जल्द से जल्द उनका निवारण करने का प्रयश करेंगे | वही आलमबाग शाखा पदाधिकारियों मे जितेन्द्र श्रीवास्तव (शाखा अध्यक्ष )पुनीत कुमार द्विवेदी (शाखा उपाध्यक्ष) मुन्नी लाल (शाखा मंत्री) रमेश सरोज (शाखा कोषाध्यक्ष) मनोज कुमार यादव (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)वेद रत्न वर्मा (क्षेत्रीय प्रतिनिधि) आदि।और चारबाग शाखा के पदाधिकारियों मे दिनेश सिंह (शाखा अध्यक्ष ) काली प्रसाद तिवारी (शाखा उपाध्यक्ष )शिव प्रकाश त्रिपाठी (शाखा मंत्री) विजय यादव (शाखा कोषाध्यक्ष) भालचन्द्र पाठक (क्षेत्रीय प्रतिनिधि)प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (क्षेत्रीय प्रतिनिधि) आदि लोग रहे ।
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन