लखनऊ में चल रहा है डालीगंज मेला में प्रदर्शनी के दसवे दिन लोगो का हुजूम देखने को मिल रहा है यहां पर बच्चों से लेकर महिलाओं के लिए हर तरह की चीज मेले में देखने के लिए मौजूद है जैसा कि बच्चे झूला झूलने के लिए बहुत आकर्षित रहते हैं उनके लिए तरह-तरह के झूले इस मेले में पहली बार अलग तरह के लगे हैं साथ ही महिलाओं के लिए खाने-पीने के लिए भी चार्ट चीनी फ्रूट आदि मेले में स्टाइल मौजूद है वहीं महिलाओं की खरीद के लिए यहां पर तरह-तरह की दुकान लगी हुई है क्या है वह चप्पल हो या कपड़े हो या जूते हो या कोई अन्य चीज हो वह इस मेले में देखने को जरूर मिलेगी साथ ही उत्तर प्रदेश ही नहीं बाहर के विदेश शहरों से लोग यहां पर अपनी दुकान लगाए हुए हैं इतना ही नहीं वही मेले के संचालक में बताया कि इतना ही नहीं इस मेले में औरों में मेलों की अपेक्षा बहुत सी नई चीज हैं जिन्हें लोग आए और देखें
More Stories
नवरात्रि के पावन अवसर पर डांडिया नाइट का हुआ आयोजन,सभी महिलाओ ने किया इंजॉय
हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महासचिव ने ईरान-इजरायल के बीच जंग को लेकर की वार्ता
क्यों शिया समुदाय ईरान के शिया नेता हसन नसरल्लाह की हत्या पर कर रहे विरोध.