लखनऊ मे आज स्वामी विवेकानंद योजना अंतर्गत मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम पुरे प्रदेश में जोरो पर है इसी क्रम में सरकार की मंशा के अनुरूप आज लखनऊ के भौनवाल एजुकेशनल ग्रुप ने भी 36 मेधावीयो को टैबलेट वितरित किये साथ ही इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व चश्मा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और वही कुछ लोगो को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चुनाव आयोक्त राजेंद्र भौनवाल मौजूद रहे साथ ही भाजपा के प्रवक्ता सहित तमाम भाजपा नेता भी मौजूद रहे।वही करिकर्म की सुरुवात दीप जला कर किया गया |
योगी सरकार में लगातार मेधावी छात्रों को टैबलेट वितरण का कार्यक्रम जोरो पर चल रहा है और बच्चों का इससे उत्साह वर्धन भी हो रहा है लखनऊ के निजी कालेज में भी यह आयोजन किया गया जिसमे पूर्व चुनाव आयुक्त राजेंद्र भौनवाल मौजूद रहे साथ ही कई भाजपा प्रवक्ता व नेता भी इस कार्यक्रम के गवाह बने ।मोनिका भौनवाल (समाज सेविका) द्वारा आज इस अवसर पर निःशुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर, निःशुल्क चश्मा वितरण और वृक्षारोपण किया । साथ ही टैबलेट पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना ना रहा ।
More Stories
बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में गिगिल ने खोला अपना इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरुम
एचटेक ने ऑनर 90 5जी में 200 मेगापिक्सल व कई अन्य खूबियों के आज किया लांच