लखनऊ मे आज हार्ट एंड सोल डांस एंड म्यूजिक अकैडमी के तत्वाधान में मुख्य अतिथि भारत गौरव अनीता सहगल वसुंधरा एवं संस्थान की फाउंडर मैनेजर मंदाकिनी बहुगुणा के द्वारा शिक्षक दिवस की खूबसूरत प्रस्तुति को समस्त अभिभावक शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया |वही कार्यक्रम की सुरुवात संस्थान की फाउंडर मैनेजर मंदाकिनी बहुगुणा के दौरा मुख्य अतिथि भारत गौरव अनीता सहगल वसुंधरा को फूलो का गुलदस्ता एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया
उसके बाद संस्थान से जुड़े नृत्य संगीत एवं वादन की अलग-अलग विद्या वाले संस्थान के शिक्षकों एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को गुरु साक्षात परम ब्रह्म सम्मान,पुष्प एवं उपहार द्वारा सम्मानित किया गया|मुख्य अतिथि द्वारा हार्ट एंड सोल द्वारा अर्जित की गई अब तक की उपलब्धियां को गिनाया गया एवं संस्थान से जुड़े सभी शिक्षकों एवं फाउंडर मंदाकिनी बहुगुणा के इस क्षेत्र में किए गए योगदान की प्रशंसा की गई, साथ ही उन्होंने बच्चों को आशीष वचन भी दिए इसके पश्चात केक सेरेमनी के कार्यक्रम को संपन्न कराया गया,
इस अवसर पर संस्था की फाउंडर ने ना केवल शिक्षकों को सम्मानित किया अपितु उन बच्चों के माता-पिताओं को भी सम्मानित किया जिनके सहयोग से संस्था अपने सफलता के परचम को छू रही है जिनमे मुख्य हैं गिन्नी सहगल के पेरेंट्स योगेन्र्द एवं गीता सहगल, स्वरा त्रिपाठी की दादी हेमलता जी इन्हें भी गुरु साक्षात परमब्रह्म सम्मान से सम्मानित किया गया ,मुख्य अतिथि एवं फाउंडर के अभिभाषण के उपरांत बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां से सभी का मन मोह लियाl
More Stories
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय