Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

2018 की जीआईसी की सोशल सिस्टम सूची से चयनित शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन

2018 की जीआईसी की सोशल सिस्टम सूची से चयनित शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन

2018 की जीआईसी की सोशल सिस्टम सूची से चयनित शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय पर किया प्रदर्शन

लखनऊ  मे आज 2018 की जीआईसी की सोशल सिस्टम सूची से चयनित शिक्षकों ने  शिक्षा निदेशालय  पर धरना प्रदर्शन किया और कहा की सरकार व प्रशासन उनके साथ नाइंसाफी कर रहा है और उन्हे  नियुक्ति नहीं दे रहे है  वही पीड़ितों ने बताया हम लोग  2018 की जीआईसी की सोशल सिस्टम सूची से चयनित है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 जुलाई तक कंप्लीट हो चुका था 17 जुलाई से 24 जुलाई तक के बाद हम लोग हर जगह चाहिए बार-बार ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन यह सरकार शासन हम लोगों की नियुक्ति को आधार में लटकाए हुवे है जिसकी वजह से हम लोग  मानसिक रूप से आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से हर तरीके से हम लोग क्या कहते हैं कि इस दरवाजे बेरोजगारी के द्वारा आप जानते हैं बेरोजगारी कैसे परेशान होता है उसकी हम लोगों की नियुक्ति शासन के पास लंबित और शिक्षा निदेशालय से शासन के पास आकर वी लोक सेवा आयोग में करके निदेशालय को भेज दी है शिक्षा निदेशालय और शिक्षा निदेशालय से शासन के पास आकर वेरिफिकेशन हुए 8 महीने हो चुके हैं दोनों की कमी है तभी तो हैएक दिन दो दिन का इशू नहीं है और हम लोग बस नियुक्ति देना है और कुछ नहीं करना है वही प्रदर्शन करने आए पीड़ितों की माने तो इसमें शासन प्रशासन दो नो की कमी है आज हम लोग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन करने आए थे वही प्रदर्शन कार्यो ने यह भी बताया कि एड साहब ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि आचार संहिता से पहले उन लोगों की नियुक्ति हो जाएगी लेकिन वही फिर तो नहीं यह भी कहा कि इस तरह के वादे पहले भी कई बार किया जा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है यदि अभी भी सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तो हम लोग आमरण अनशन करेगे क्योकि हम लोग गांधी के भक्त है |