Categories

January 25, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड का 50 वा अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया 

श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड का 50 वा अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया 

श्री राम लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड का 50 वा अधिवेशन धूमधाम से मनाया गया  

लखनऊ मे आज रमाडा  होटल में  श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने अपना जोनल 50 वा अधिवेशन बड़े धूमधाम से मनाया वही उत्तर प्रदेश के सीनियर वाइस प्रेसिडेंटआशीष सिंह ने बताया कि कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन है इंडिया में लगभग 20000 और उत्तर प्रदेश में लगभग 6 हजार लोग  इस कंपनी में कार्य करते हैं यह जोनल अधिवेशन हर साल इसी तरह मनाया जाता है हम इस अधिवेशन में साल भर में जो सेल्समैन और सेल्स ऑफिसर जो कि साल भर अच्छा काम करते हैं उनको मैडल, गिफ्ट देकर सम्मानित करते है इस अधिवेशन में लगभग 350 से भी ज्यादा लोग यू पी , विहार , झारखंड और छत्तीसगढ़ से आये है कंपनी में बच्चो की पॉलिसी , मैरिज पॉलिसी और इस  तरह की अलग अलग पॉलिसी है l कंपनी के यू पी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आशीष सिंह ने कहा कि इंश्योरेंस हर व्यक्ति की जरूरत है और हर व्यक्ति को लेना चाहिए |