Categories

January 25, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

स्कूल की सम्पति को लूट पट कर आरोपी फरार,अभी तक नहीं हुई कारवाही,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

स्कूल की सम्पति को लूट पट कर आरोपी फरार,अभी तक नहीं हुई कारवाही,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

स्कूल की सम्पति को लूट पट कर आरोपी फरार,अभी तक नहीं हुई कारवाही,पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

लखनऊ  यहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  माफियाओं पर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहे हैं साथ ही भूमाफियाओं के द्वारा बनी अवैध तरह की बिल्डिंगों पर बुलडोजर भी चला रहे हैं लेकिन फिर भी अपराधी बेखौफ है ताजा मामला लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र का है जहां डोमेस्टिक साइंस स्कूल सोसायटी के द्वारा एक स्कूल चलाया जा रहा था लेकिन कोरोना जैसी महामारी के समय स्कूल का संचालन बंद हो गया था लेकिन बीती 25 अगस्त को कुछ भूमाफियाओं के द्वारा स्कूल परिसर के अंदर जबरन घुसकर तोड़फोड़ की गई जिसकी सूचना पीड़ित को वहां पर कार्य कर रहे चपरासी ने दी थी। जिसकी सूचना पाकर पीड़ित ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पहुंची लेकिन पुलिस के पहुंचते ही अवैध रूप से बिल्डिंग को तोड़ रहे लोगों भाग निकले और उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन मुकदमा लिखने के उसी दिन देर रात दबंग भू माफियायो ने स्कूल परिसर से घुस वहा रखा फर्नीचर का कागजात लाखों रुपए के इटे लूट कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने दोबारा से थाने को इसकी सूचना दी फिलहाल मौके पहुंची पुलिस ने केवल पीड़ित को आश्वासन देकर चली गई लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा किसी भी आरोपी को पकड़े न जाने के चलते पीड़ित ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है वही जानकारी के अनुसार पीड़ित नरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव दुर्गा प्रसाद निगम डोमेस्टिक साइंस स्कूल सोसाइटी, 19, राणा प्रताप मार्ग, के भवन का अभिरक्षक है। इस सोसाइटी की स्थापना उच्च न्यायालय के विख्यात वकील पं० श्रीधर मिश्र जी ने की थी उनके देहांत के बाद उनके पुत्र स्व० श्री ज्योतीन्द्र मिश्र (सीनियर एडवोकेट, पूर्व महाधिवक्ता उ०प्र०, पूर्व अध्यक्ष ) उक्त सोसाइटी के अध्यक्ष बन गए जिनका निधन 28 फ़रवरी 2024 को हो गया। कल दिनाक 25.08.2024 को समय लगभग 08:30 बजे प्रातः के करीब विद्यालय में रहने वाले चपरासी द्वारा सूचना मिली कि 20-25 अज्ञात लोग हथौड़ा, गैंता, फावड़ा, बेल्चक, कुदाल आदि से लैस होकर जबरन उक्त विद्यालय के परिसर में घुस गए हैं और विद्यालय के भवन को ध्वस्त कर दिया जिसे विद्यालय में रहने वाले चपरासी व उसके परिवार वालों की जान बाल बाल बच गयी है जिसे वहां पर रहने वाले चपरासी रूप नारायण व उसके परिवार वालों ने देखा व रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने गालियों व जान से मारने की धमकी दिया जिस पर पुलिस को फ़ोन पर सूचना देने पर एवं पुलिस के आने पर वो लोग भाग गए और उसी दिन रात में लाखों रुपयों की इंटें, अलमारियां व अन्य फर्नीचर लूट ले गए जिसमे विद्यालय का कीमती दस्तावेज़ था । मौके पर हथौड़ा, गैंता, फावड़ा, बेल्चक, कुदाल आदि मौजूद है। इस घटना को मजाहिर हुसैन एडवोकेट सिविल कोर्ट लखनऊ पुत्र सैय्यद फाजिल हुसैन निवासी गेंदखाना, हुसैनाबाद, लखनऊ, मोबाइल नंबर – 9935358604 व इनके ख़ास साथी नागेश्वर सिंह उर्फ डॉ० कुंवर राजेश सिंह चौरा, प्रतापगढ़, वर्तमान निवासी- ए- 1/175, सुशांत गोल्फ सिटी,सुल्तानपुर रोड, जी० डी० गोयनका स्कूल के पास अर्जुनगंज, लखनऊ, मोबाइल नंबर 7007484773 ने करवाया है एवं लगातार फ़ोन पर मुझे जान माल की धमकी दे रहे हैं।अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट उचित धाराओं मे दर्ज करने की एवं विद्यालय परिसर को उचित सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें ।