Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

25 दिसंबर को हिंदू विभूति पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस समारोह सनातनी पर्व  के रूप में  मनाया

25 दिसंबर को हिंदू विभूति पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस समारोह सनातनी पर्व  के रूप में  मनाया

25 दिसंबर को हिंदू विभूति पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस समारोह सनातनी पर्व  के रूप में  मनाया 

लखनऊ मे आज श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल द्वारा आज 25 दिसंबर को महान शिक्षाविद महान हिंदू विभूति पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस समारोह सनातनी पर्व  के रूप में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय महापुरुषों को धीरे-धीरे विस्मृत करते जा रहे हैं जो बहुत ही दुर्भाग्य की बात है इसके लिए हमारी सरकारी भी कम जिम्मेदार नहीं ।आज सेकुलरिज्म के नाम पर केवल और केवल हिंदुओं का और सनातन का नुकसान किया जा रहा है दुनिया मे 57 मुस्लिम देश से में से भी अधिक वक़्फ़ सम्पत्ति भारत के वक़्फ़ बोर्ड के पास है तुर्की जो दुनिया में जो खलीफा बनता फिर रहा है उसके पास भी भारत के वर्क बोर्ड के बराबर संपत्ति नहीं है वह दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है  फिर भी भारत के मुस्लिम के गरीबी का रोना रोया जाता हैस्वतंत्र भारत में जमींदारी खत्म हो गई, राजे राजवाड़े खत्म हो गए लेकिन कांग्रेस ने एक वक्फ बोर्ड नामक एक मजहबी जमींदार पैदा कर दिया जो कुछ लोगों की जागीर बन गई हैत्रिपाठी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं सरकार से मांग करता हूं कि वक्फबोर्ड तत्काल खत्म करके वक्फबोर्ड की जमीनों को गरीबों में वितरित किया जाए ।

तथा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को खत्म किया जाए जो संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है मेरी सभी सनातनी भाई-बहनों से विनम्र निवेदन है की इस लड़ाई में न केवल साथ देकर बल्कि सहभागीदार बनकर साथ आयें संगठन का मूल चार सूत्री मांग जो प्रथम दिन से है

1- गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए
2- कृष्ण जन्म भूमि तथा काशी विश्वनाथ से अतिक्रमण
3- सभी मन्दिरो को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाय तथा वैदिक बोर्ड का गठन किया जाय
4- चौथा और अंतिम माँग हमारी है कि इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए एवं हिंदू राष्ट्र का एक नया संविधान बनाया जाए
इन विषयों पर संगठन लगातार संघर्ष करता रहेगा जब तक यह सारी मांगे पूरा नहीं हो जाती तब तक संगठन इसके लिए लड़ता रहेगा

कार्यक्रम के सयोजक सदस्य अमित यादव ने कहा कि देश के युवाओं को लेकर एक बड़े संघर्ष की तैयारी में हम लगे हैं क्योंकि यह देश हिंदुओं का है सनातन का है और सनातन के साथ किसी प्रकार का विश्वास घात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा \  कार्यक्रम के  दूसरे सयोजक सदस्य अरुणेश मिश्र ने कहा देश का हर सनातनी सवर्ण है हमे अंग्रेजो ने सवर्ण बैकवर्ड तथा दलित में बता जो आज की अंग्रेजियत सरकारे भी पोषित कर रही है जिस देश मे प्रतिभा का सम्मान नही वह देश कभी आगे नही बढ़ सकता आज आरक्षण नामक राक्षस देश के लिए कलंक बन चुका है आरक्षण केवल पुस्तक दर पोस्ट कुछ लोगों की जागीर बन चुकी है आम गरीब इसके लाभ से वंचित है 70 सालों में भी आरक्षण में आम लोगों को क्या दिया एक बड़ा प्रश्न चिन्ह बनता है ऐसी स्थिति में आरक्षण को खत्म कर संरक्षण की नीति लागू किया जाना देश और समाज दोनों के लिए हितकर होगा |

https://youtu.be/5_u9qL_axgk