लखनऊ -जहा सूबे के मुखिया हर समय महिला सुरछा की बात करते रहेते है और प्रदेश मे महिलाओ के साथ न इंसाफ़ी न हो उसके लिए हर वक्त अपने अधिकारियो को हिदायत देते रहे है | जिससे की महिलाओ के साथ हो रहे अपराध को रोका जा सके साथ ही उन्हे जल्द न्याय मिल सके | लेकिन सूबे की राजधानी का हल बुरा है जहा महिलाओ के साथ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है जहाँ इसकी एक बानगी आज लखनऊ के थाना आलमबाग स्थित मावाइयां में देखने को मिली जहाँ एक दबंग लड़के ने महिला से जमकर बदसलूकी की जिसका विडिओ वायरल हुआ तो आलमबाग पुलिस जो पहले मुकदमा दर्ज करने में हिलाहावली करती नजर आ रही थी अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है | जी है पीड़िता की माने तो आज सुबह उसके ही जगह पर रहने वाले युवक ने उसके साथ बतमीजी की और जब पीड़िता ने इसके शिकायत छेत्रिय पुलिस से की तो पहले तो पुलिस मुकदमा लिखने के लिए टालमटोल करती रही जब पीड़िता ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से आलाधिकारियों से की तो मामले को सज्ञान मे आलमबाग पुलिस ने ली और मुकदमा लिख अपना पलड़ा झड़ती नजर आ रही है | वही पीड़िता की माने तो पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं किया है | और उसकी जान को खतरा है क्योकि उसने सुबह धमकी दी थी |
More Stories
महर्षि यूनिवर्सिटी के द्वारा The Learning Edge 2025 – Advancing Educator Insights का हुआ आयोजन
अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन को लेकर दी गई याचिका पर कोर्ट ने लिया सज्ञान,दो हफ्तों मे जवाब तलब
7 दिवसीय इंडियन सिल्क गैलरी हैंडलूम एक्सपो 2025 का आराधना शुक्ला ने किया उद्धाघटन