Categories

October 5, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

गाँव के दबंगो ने मामूली कहा सुनी मे पार्लर मे की लूटपाट,पुलिस नहीं कर रही कारवाही  

गाँव के दबंगो ने मामूली कहा सुनी मे पार्लर मे की लूटपाट,पुलिस नहीं कर रही कारवाही  

गाँव के दबंगो ने मामूली कहा सुनी मे पार्लर मे की लूटपाट,पुलिस नहीं कर रही कारवाही  

लखनऊ जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शासन प्रशासन को हमेशा निर्देश देते रहते है कि किसी के भी साथ अन्याय ना हो और ना ही कोई न्याय के लिए इधर-उधर अधिकारियो के चक्कर  न लगने पाय  लेकिन फिर भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल बुरा है ताजा मामला लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र का है जहां दबंग के आगे गुडंबा थाने की पुलिस नतमस्तक है कार्रवाई करने को तो दूर पीड़िता को आश्वासन तक नहीं देती  गुडंबा थाना पुलिस पीड़ित की माने तो वह अतरौली  गांव की  रहने वाली हैं जहां कुछ दबंग परिवार के लोग आए दिन शराब पीकर क्षेत्र में अपनी दबंगई करते हैं। जिसके चलते आज से 2 दिन पहले शराब पीकर पीड़िता के घर के सामने  हंगामा कर रहे थे दबंग से जब पीड़ित परिवार ने मना किया तो उन्होंने मारपीट करना शुरू कर दी इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़िता के पार्लर का ताला तोड़कर उसमें भी तोड़फोड़ की ओर वहा महिला समूह का पार्लर में रखा 3 वर्षों का रखे रूपए और मारपीट के दौरान भाइयो का बहुत कुछ सामान भी छीन ले गाय | जब पीड़िता ने इस बात की सूचना गुडंबा पुलिस को दी तो गुडंबा पुलिस मौके में पहुंचकर दबंग का पक्ष लेते हुए पीड़िता के परिवार को समझा बूझकर चली गई । लेकिन दबंग पीड़ित परिवार को लगातार धमकी दे रहे हैं जिससे तंग आकर पीड़ित ने मीडिया का सहारा लिया और अपने साथ हुई घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है | अब देखने वाली बात यह होगी की खबर चलने के बाद पीड़ित परिवार को न्याय कब तक मिलता है |