Categories

December 14, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

बेटे को न्याय दिलने के लिए बुजुर्ग माँ ने प्रशासन से लगाई इंसाफ दिलाने की गुहार

बेटे को न्याय दिलने के लिए बुजुर्ग माँ ने प्रशासन से लगाई इंसाफ दिलाने की गुहार

बेटे को न्याय दिलने के लिए बुजुर्ग माँ ने प्रशासन से लगाई इंसाफ दिलाने की गुहार

लखनऊ मे आज अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पीड़ित बुजुर्ग माँ दरदर ठोकरे खाने पर मजबूर है पीड़ित माँ की माने तो उनके बेटे शाहरुख़ ने बीती 10 सितम्बर को फांसी लगा खुदखुशी कर ली थी |वही पुलिस ने इस मामले मे मुक़दमा लिख ठंडे बस्ते मे डाल मस्त है | वही पीड़ित माँ की माने तो घटना होने के कुछ दिन बाद सफाई के दौरान बेटे की किताब मे एक लेटर मिला था जिसमे काकोरी में स्थित राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज के प्रजापति नाम के टीचर पर बेटे ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था | पीड़ित माँ की माने तो पुलिस को वह लेटर देने के बाद भी आज तक कोई कारवाही नहीं हुई | कारवाही न होने के चलते पीड़ित माँ ने आज मिडिया के सामने अपना दर्द बया कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है | अब देखने वाले बाद होगी की मिडिया मे खबर चलने के बाद ठाकुर गंज थाना किस तरह से बुजुर्ग माँ को न्याय दिलाती है |
बीती 10 तारीख को ठाकुरगंज में रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी,  घरवालों का आरोप है कि काकोरी में स्थित राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज के प्रजापति नाम के टीचर शाहरुख को बहुत ही मेंटली टॉर्चर करते थे, मृतक शाहरुख की मां सभी जहां का कहना है कि मेरे बेटे शाहरुख को रामप्रसाद बिस्मिल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रजापति नाम के शिक्षक उसको मेंटली टॉर्चर करते थे उसको धमकी देते थे कि तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे आगे कुछ नहीं कर पाओगे और तुमसे पहले यहां पर बहुत से ऐसे लड़के आए हैं जिसका इसी तरीके से कैरियर बर्बाद कर दिया है, साथ ही यह भी कहना है कि जिस तरीके से मेरे बेटे के साथ हुआ आगे और किसी के साथ ना हो हम सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हैं।

शाहरुख की मौत के बाद उसकी किताबों में से एक लेटर मिला है जिसमें शाहरुख ने साफ-साफ यह लिखा है प्रजापति नाम के शिक्षक मुझे मेंटली टॉर्चर करते थे और भविष्य खराब करने की बात कहते थे, और साथ ही धमकी भी देते थे कि अगर कहीं और इंटर्नशिप करने जाओगे तो रास्ते में तुम्हारे साथ किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है, यह लेटर शाहरुख ने आत्महत्या करने से 3 दिन पहले यानी 7 तारीख को लिखा था।।