लखनऊ मे आज सेंट जोसेफ कैथेड्रल मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | जिसमे प्रेस वार्ता कर मिडिया को बताया कि 31 मार्च 2024 रविवार के दिन ईस्टर संडे का पर्व मनाया जाएगा।इससे पहले गुड फ्राइडे और उससे पहले पाम संडे मनाते हैं। ईस्टर संडे के दिन सूली देने के बाद ईसा मसीह पुनर्जीवित हो गए थे इसी की याद में यह पर्व मनाया जाता है। ईस्टर हमेशा संडे के दिन पड़ता है. इसीलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है.गुड फ्राइडे और ईस्टर की तारीख हर साल एक नहीं रहती बदलती रहती है. हर साल वसंत विषुव के आधार पर ईस्टर की तारीख तय होती है इस दिन लोग चर्च जाते हैं और प्रेयर करते हैं. इस दिन प्रभु यीशु के विचारों पर लोग चर्चा करते हैं और इस दिन को जश्न के रूप में मनाते हैं |
More Stories
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ
लखनऊ में छात्रा को प्रेमी और फ्रेंड ने सुसाइड के लिए उकसाय
लखनऊ में ज्वैलर्स की दुकान से 80 ग्राम सोना चोरी,आरोपी सीसीटीवी मे कैद