लखनऊ मे आज सेंट जोसेफ कैथेड्रल मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | जिसमे प्रेस वार्ता कर मिडिया को बताया कि 31 मार्च 2024 रविवार के दिन ईस्टर संडे का पर्व मनाया जाएगा।इससे पहले गुड फ्राइडे और उससे पहले पाम संडे मनाते हैं। ईस्टर संडे के दिन सूली देने के बाद ईसा मसीह पुनर्जीवित हो गए थे इसी की याद में यह पर्व मनाया जाता है। ईस्टर हमेशा संडे के दिन पड़ता है. इसीलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है.गुड फ्राइडे और ईस्टर की तारीख हर साल एक नहीं रहती बदलती रहती है. हर साल वसंत विषुव के आधार पर ईस्टर की तारीख तय होती है इस दिन लोग चर्च जाते हैं और प्रेयर करते हैं. इस दिन प्रभु यीशु के विचारों पर लोग चर्चा करते हैं और इस दिन को जश्न के रूप में मनाते हैं |
More Stories
मासिक धर्म पर अमूल्य जीवन सोसाइटी ने चलाया जागरूकता अभियान
राष्ट्रीय योगी सेवा संघ की गुड्डन किन्नर को राष्ट्रीय अध्यक्ष किया गया नियुक्त,किन्नर समाज मे ख़ुशी की लहर
मायावती के घर घुसे NSG कमांडो,भारी पुलिसबल तैनात,जाने क्या हुआ