Categories

December 2, 2024

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

फिल्म"एक्टिंग का भूत"लोगो को हेरा फेरी की दिलाएगी याद,निर्देशक पंकज ने मिडिया से साझा की यह बात 

फिल्म"एक्टिंग का भूत"लोगो को हेरा फेरी की दिलाएगी याद,निर्देशक पंकज ने मिडिया से साझा की यह बात 

फिल्म”एक्टिंग का भूत”लोगो को हेरा फेरी की दिलाएगी याद,निर्देशक पंकज ने मिडिया से साझा की यह बात 

लखनऊ में आज एक निजी होटल में लखनऊ में बनी फिल्म एक्टिंग का भूत को लेकर कलाकारों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म के लोगों ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है|यह फिल्म दर्सको को अपनी सीट से नहीं उठने देगे|फिल्म एक्टिंग का भूत की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में की गई थी। इस फिल्म में निर्देशक पंकज श्रीवास्तव ने लखनऊ के ऐतिहासिक और आधुनिक लखनऊ की सभी लोकेशंस को बखूबी फिल्माया है।फिल्म में मुख्य नायिका की भूमिका निभाने वाली रजनी कटियार लखनऊ की ही रहने वाली हैं। हाल ही में उन्हें अवध के शान बेटियां पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वही आप को बताता दे इससे पहले पंकज श्रीवास्तव ने कई वर्षों तक भारतीय फिल्म उद्योग में सहायक निर्देशक और मुख्य सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
फिल्म के तकनीकी स्टाफ सहित सभी कलाकार और भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोग मौजूद थे। फिल्म एक्टिंग का भूत की शूटिंग लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में की गई थी। इस फिल्म में निर्देशक पंकज श्रीवास्तव ने लखनऊ के ऐतिहासिक और आधुनिक लखनऊ की सभी लोकेशंस को बखूबी फिल्माया है। लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म अतीत के लखनऊ की नवाबी तहजीब और वर्तमान लखनऊ के बीच एक आदर्श संतुलन बनाती है। फिल्म में मुख्य नायिका की भूमिका निभाने वाली रजनी कटियार लखनऊ की बेटी हैं। हाल ही में उन्हें अवध के शान बेटियां पुरस्कार से सम्मानित किया गया।रजनी लखनऊ में शूटिंग करने के लिए बेहद उत्साहित महसूस कर रहे थे क्योंकि उन्होंने बचपन से अभिनेता बनने का सपना देखा था। रजनी का मानना है कि अगर कोई भी काम जुनून से किया जाए तो उसे हासिल किया जा सकता है। वह कहती हैं कि लखनऊ की हर खूबसूरत इमारत और पहचान, जिसे उन्होंने बचपन में देखा और उसके साथ गुजारा, को निर्देशक पंकज श्रीवास्तव और सिनेमेटोग्राफर भरणी कन्नन जी ने बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया है।
https://youtu.be/4a_Z9axnDGQ