Categories

February 15, 2025

skdarpannews

ASHALI SURAT DIKHATA

द क्लोथिंग भंडार के पहले आउटलुक का हुवा शुभारंभ,माता पिता ने फीता काट किया शुभारम्भ

द क्लोथिंग भंडार के पहले आउटलुक का हुवा शुभारंभ,माता पिता ने फीता काट किया शुभारम्भ

द क्लोथिंग भंडार के पहले आउटलुक का हुवा शुभारंभ,माता पिता ने फीता काट किया शुभारम्भ

लखनऊ मे आज द क्लोथिंग भंडार कपड़े के शोरूम का शुभारम्भ मुंशी पुलिया के इस्माईलगंज मे छेत्रिय पार्षद के द्वारा किया गया |वही शॉप की ऑनर ने मिडिया को बताया कि अब इधर के लोगो को कपड़े खरीदने के लिय हजरतगंज या अमीनाबाद जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके क्षेत्र इस्माइल गंज मुंशी पुलिया लखनऊ द क्लॉथिंग भंडार आज शुभारंभ हो गया है साथ ही उन्होने यह भी बताया कि वह पहले मुंबई दिल्ली में बड़ी-बड़ी कंपनियों को उनके द्वारा बनाए हुए कपड़ों को बड़ी बड़ी कंपनी को दिया करते थी  लेकिन आज वह अपने काम में महारत हासिल करने के बाद आज लखनऊ में अपने पहले आउटलुक का शुभारंभ इस्माईलगंज के मुंशी पुलिया में किया | और बताया उनके यहाँ  महिलाओं के लिए लड़कियों के लिए लड़कों के लिए उचित मूल्य पर और डिजाइनिंग कपड़े उपलब्ध हैं साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी शॉप पर पहली बार एक अलग तरह की पहल की गई है जो लोग पार्टियों में एक बार अपने कपड़े पहन लेते हैं और दोबारा नहीं पहनते हैं या उन्हें अच्छे नहीं लगते हैं तो वह उनके शॉप पर जाकर वह कपड़े बदलकर दूसरे कपड़े ले सकते हैं या उनके पैसे ले सकते हैं |