लखनऊ मे आज गोमतीनगर विस्तार में राजधानी की प्रतष्ठित अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम के शोरूमएक शोरूम का सुभारम्भ करने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद मौके पर पहुंचे | उद्घाटन के लिया पहुंचे मंत्री का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया | उसके बाद मंत्री ने फीता काट शोरूम का उद्घाटन किया | | वही मौके पर मौजूद अग्रवाल ट्रेडर्स के ओनर अंकुर अग्रवाल व अंकित अग्रवाल ने बताया इस शोरूम में सभी प्रकार की सैनेटरी टाइल डोर डोर सेट,प्लाई बोर्ड आदि उपलब्ध है |
More Stories
बारादरी में छह दिवसीय प्रदर्शनी का राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ में गिगिल ने खोला अपना इलेक्ट्रिक वाहनों का शोरुम
एचटेक ने ऑनर 90 5जी में 200 मेगापिक्सल व कई अन्य खूबियों के आज किया लांच